ऑस्ट्रेलियन केंचुआ बेच मालामाल हुआ ये किसान

जांजगीर जिले के एक युवा किसान ने आस्ट्रेलियाई केंचुआ पालन से बेहतरीन जैविक खाद तैयार की है.

बहेराडीह के किसान दीनदयाल यादव ने 2012 में केंचुआ पालन शुरू किया था.

चार हजार रुपए के केंचुए से यह काम शुरू किया था.

अब तक करीब 8 लाख रुपए के केंचुए बेच चुके हैं.

केंचुआ पालन कर  खुद को समृद्ध कर अन्य लोगों को भी इसका तरीका बता रहे हैं.

एक मुट्ठी केंचुए की कीमत 262 रुपए है.

गोठानों में गोबर से वर्मी कपोस्ट बनाने के लिए आस्ट्रेलियाई केंचुओं की सबसे ज्यादा मांग है.

आस्ट्रेलियाई केंचुआ आकार में लंबे और फुर्तीले होते हैं.

आस्ट्रेलियन प्रजाति के यह केंचुए 70 से 90 दिनों में गोबर की खाद व मिट्टी को खाद में तब्दील कर देते है.