Green Round Banner

मौत की सजा देने के लिए ये था  इतिहास का सबसे खौफनाक तरीका!

प्राचीन ग्रीस में मौत के सबसे खतरनाक तरीके का इस्तेमाल होता था.

Persimmon

इसका नाम था ब्रेजेन बुल  जो एक बैल था जिसका निर्माण पीतल से हुआ था.

560 ईसा पूर्व ग्रीस के शहर एक्रागास, जिसे आज सिसिली कहते हैं, में एक खूंखार राजा राज करता था.

उस राजा का नाम था फेलैरिस. उसके शाही शिल्पकार पेरिलॉस ने उसके लिए एक बैल का निर्माण किया.

दिखने में ये बैल बेहद आकर्षक लग रहा था मगर ये अंदर से खाली था.

इसमें कई तरह के पाइप लगे थे जो नाक और मुंह के रास्ते बाहर आते थे.

इसे यातनाएं देने के लिए बनाया गया था. इंसान को अंदर डाल देते थे और बैल के नीचे आग लगा देते थे.

धीरे-धीरे पीतल गर्म होने लगता था और अंदर मौजूद शख्स भुन जाता था.

ये यंत्र इतिहास की सबसे खौफनाक मशीन है जिसे मौत की सजा के लिए बनाया गया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें