Chat Box

फेमस है ये गांव अमरूद की खेती के लिए

Chat Box

बिहार के वैशाली जिले में एक ऐसा गांव है जो अमरूद की खेती के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है.

Chat Box

यहां से न सिर्फ वैशाली बल्कि पटना और मुजफ्फरपुर तक अमरूद की सप्लाई की जाती है.

Chat Box

खास बात यह है कि इस गांव के हर घर के लोग अमरूद की खेती करते हैं.

Chat Box

लोग यहां अमरूद का पेड़ लगाकर हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं.

Chat Box

हम बात कर रहे हैं राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के सरसई गांव की.

Chat Box

यहां लगभग साढ़े तीन सौ परिवार रहते हैं.

Chat Box

गांव के मो.रियाजुल बताते हैं कि गांव में 50 बीघा से अधिक जमीन पर अमरूद की खेती की जाती है.

Chat Box

इसके अलावा छोटे स्तर पर भी गांव के लोग अमरूद का पौधा लगाते हैं.

Chat Box

पटना और मुजफ्फरपुर की मंडी में 2000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अमरूद बिकते हैं.