वादियों के बीच बसा है यह खुबसूरत झील

मुंगेर की खड़गपुर झील बिहार के सुन्दर पर्यटक स्थल में से एक है.

मुंगेर मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर हवेली से 2 किलोमीटर अंदर यह झील है.

इस क्षेत्र के लाखों किसान के लिए यह झील जीवन रेखा है.

इससे निकलने वाले जलस्रोत इस इलाके के खेतों में जाता है.

यहां प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

खड़गपुर झील के आस-पास पिकनिक के लिए कई पॉइंट बने हुए है.

इस झील को एक बड़े मकसद से दरभंगा महाराज ने 1876 में बनवाया था.

दरभंगा महाराज ने किसानों की पटवन की समस्या को दूर करने के लिए इसका निर्माण कराया था.

यह झील चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

यहां बरसात के बाद बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहती है.