मैदे से नहीं इस बार बनाएं सूजी से पिज्जा

फास्ट फूड के तौर पर पिज्जा काफी पसंद किया जाता है.

पिज्जा का बेस आमतौर पर मैदे से तैयार किया जाता है. 

हेल्दी रहने के लिए मैदे के बजाय सूजी से पिज्जा करें तैयार.

बाउल में सूजी, छाछ और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स करें.

टमाटर सॉस, चिली सॉस, मिक्स्ड हर्ब्स को बाउल में मिला लें.

नॉनस्टिक तवे पर सूजी का बैटर डालकर फैलाएं और सेकें.

सूजी का बेस मोटा रखें और नीचे से अच्छी तरह से पकाएं.

पिज्जा के ऊपर सॉस, मोजरेला चीज, प्याज, टमाटर, कॉर्न दानें फैलाएं.

चीज पिघलने के बाद चिली फ्लेक्ड छिड़ककर सूजी पिज्जा सर्व करें. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें