सोने से भी महंगा, कश्मीर का कीमती 'खजाना' है यह फूल

भारत के जम्मू-कश्मीर में केसर का दाम किसी सोने से कम नहीं है.

भारत केसर की खेती के मामले में दुनिया में दूसरे स्‍थान पर है.

 कश्मीरी केसर की कीमत प्रति किलो 2 लाख रुपए हैं.  

नेशनल सेफरन मिशन की मदद से कश्‍मीर में प्रति हेक्टेयर केसर की खेती काफी ज्‍यादा बढ़ गई.

कश्मीर खेती के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि इसके फूलों को सालों से यहां उगाया जा रहा है.

अक्‍टूबर-नवंबर के महीने में केसर के फूलों को तोड़ा जाता है.

इसके बाद इसे प्रोसेसिंग के माध्‍यम से इस्‍तेमाल के लायक बनाया जाता है.

इस मिशन से किसानों को केसर बेचने में भी मदद की जाती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 ऐसे देश हैं, जहां कश्‍मीरी केसर को बेचने की तैयारी की जा रही है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें