दुनिया के सबसे खूंखार सैनिकों की मिली कब्र, जानें इनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

राष्ट्रीय स्तर पर इतिहासकारों ने एक महत्वपूर्ण खोज की है.

इन्हें 12वीं सदी के खूंखार कहे जाने वाले नाइट्स टेंपलर के 8 सदस्यों की कब्र मिली है. 

ये क्रब इतिहासकारों को स्टैफोर्डशायर के एनविले में सेंट मैरी चर्च से मिली हैं.

नाइट्स टेम्पलर की गिनती ऐसे ही इतिहास के सबसे खूंखार योद्धाओं में नहीं की जाती थी. 

क्योंकि, इन्होंने खुद को समय के साथ-साथ काफी ताकतवर बना लिया था. 

वैसे इनका मुख्य मकसद तीर्थयात्रियों की रक्षा करना था.

लेकिन, धीरे-धीरे उन्होंने अपने फर्ज में विस्तार करना शुरू कर दिया.

इनकी सेना ने इस्लामिक सेनाओं के खिलाफ कई लड़ाई लड़ीं और जीतीं.

इस सेना का निर्माण एक फ्रांसीसी ह्यूग्स डी पेइंस ने साल 1118 में की थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें