Thick Brush Stroke

कैसे बना YouTube? कैसे बढ़ा

2004 में Paypal में काम कर चुके 3 दोस्तों ने बनाया प्लान.

2005 में रिलीज हुआ डोमेन Youtube.com

ये एक ऑनलाइन वीडियो-डेटिंग सर्विस थी.

शुरू में कोई इसे प्रतिक्रिया नहीं मिली और आइडिया फेल होने लगा.

3 फाउंडर में से एक जावेद करीम ने 2005 को इसमें पहला वीडियो अपलोड किया.

ये 19 सेकेंड का वीडियो ‘मी एट द जू’ था.

सितंबर 2005 तक इस एक वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.

इसके बाद YouTube डेटिंग सर्विस की जगह वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन गया.

2006 में YouTube फास्टेस्ट ग्रोइंग साइट बनी और उसी साल गूगल ने खरीद लिया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें