गरीब पिता की बेटी बनी थानेदार
कहानी राजस्थान के जोजवा गांव की भारती की है.
भारती के किसान पिता बंशीलाल साहू के पास आठ ब
ीघा का खेत है.
जमीन के इसी टुकड़े पर पारम्परिक खेती करके वे अपना घर चलाते हैं.
किसान पिता की बेटी भारती अब थानेदार बनेंगी.
भारती ने गांव के स्कूल से ही पढ़ाई की. Sub Inspector Recruitment Exam-2021 दिया.
भारती का सेलेक्शन उपनिरीक्षक के पद पर हुआ है. ये वहां की पहली महिला थानेदार होंगी.
बंशीलाल के घर में 5 बच्चे हैं, जिसमें चार बेटियां व एक बेटा है. सभी बच्चे पढ
़ाई में अच्छे हैं.
भारती ने कहा कि 'पुलिस में जाने का कभी नहीं सोचा' था.
एक की कामयाबी से बाकी भाई-बहनों को हौसला मिला है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें