एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' कई कलाकारों के लिए खास रही है.
फिल्म के जरिए राम्या कृष्णन ने भी खूब फेम हासिल की थी.
पीरियड ड्रामा में वे 'बाहुबली' की मां 'शिवगामी देवी' बनी थीं.
प्रभास की इस फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
राम्या कृष्णन का जन्म 15 सितम्बर 1970 को मद्रास में हुआ था.
राम्या के करियर में ऐसा भी वक्त था जब लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं.
लगातार विफलता से राम्या काफी परेशान रहने लगी थीं.
राम्या की मां भी उनसे एक दफा पूछ बैठी थीं 'क्या तुम कर पाओगी.'
राम्या ने मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नई पहचान बनाई है.
राम्या हाल ही रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में नजर आई हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें