द ग्रेट खली को भी पटखनी दे सकता है 10 साल का ये बच्चा

यूके के वेस्ट मिडलैंड्स के रहने वाले 10 साल के रोवन ओ मलय दुनिया के सबसे मजबूत एथलीट है.

रोवन ने मात्र एक साल की उम्र से वेट लिफ्टिंग शुरू की थी.

रोवन 115 केजी से डेडलिफ्ट और 100 केजी से स्क्वाट लिफ्ट कर सकता है.

रोवन हर दिन जिम जाता है और अपनी छोटी बहन को बिठाकर सोफा कंधे पर उठा सकता है.

रोवन की डायट में प्रोटीन काफी ज्यादा होती है. वो अपनी उम्र के हिसाब से काफी ज्यादा कैलोरी खा लेता है.

पिछले कुछ महीनों से रोवन अमेरिका में रह रहा था, जहां उसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोवन वेट लिफ्टिंग के कई वीडियोज शेयर करता है.

धीरे-धीरे उसने स्टेमिना बनाया और आज उसने वेट लिफ्टिंग में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

अपनी शुरुआत के बारे में रोवन ने बताया कि उसने सबसे पहले बिना वेट के ही लिफ्ट करना शुरू किया था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें