तालिबानियों के साथ चाय पीने अफगानिस्तान पहुंचा शख्स, फिर...

ब्रिटेन के रहने वाले माइल्स रूटलेज को अजीबोगरीब शौक है.

वो दुनिया के सबसे खतरनाक जगहों की यात्रा करना पसंद करते हैं.

कुछ समय पहले ही उन्हें अफगानिस्तान से रेस्क्यू करवाकर वापस इंग्लैंड लाया गया.

दरअसल, जब दुनिया में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की बात फैली तब वो वहां चले गए.

माइल्स तालिबानियों के साथ चाय पीना चाहते थे.

उन्होंने ऐसा किया भी लेकिन तालिबानी भला किसी के दोस्त कभी बने हैं?

चाय पीने के तुरंत बाद उन्होंने माइल्स को किडनैप कर लिया.

लेकिन माइल्स ने किसी तरह अपनी जान उनसे छुड़ाई और वापस अपने देश आ गए.

सोशल मीडिया पर माइल्स के इस शौक की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें