इंदौर में 50 हजार वाली ड्रेस सिर्फ इतने रुपये में
डिजाइनर लहंगा और ड्रेसेस इन दिनों बहुत ट्रेंड में हैं.
इंदौर में आप सुन्दर और महंगी दिखने वाली डिजाइनर ड्रेस बहुत ही कम कीमत में बनवा सकती हैं.
इंदौर के निहालपुरा मार्केट में होलसेल फैब्रिक वाली गली है, जहां कम कीमतों में डिजाइनर ड्रेसस के फैब्रिक मिलते हैं.
जो सूरत से मंगवाए जाते हैं. इनका दाम मात्र ₹200 से ₹300 मीटर होता है.
यहां केवल फोटो दिखाकर मनपसन्द फैब्रिक खरीद सकते हैं.
फैब्रिक खरीदने के बाद अपने टेलर से बहुत ही कम कीमतों में अपनी मनपसंद डिजाइन की ड्रेस बनवा सकते हैं.
खास बात यह है कि जो डिजाइनर ड्रेस बुटिक पर 50,000 के करीब मिलती है.
वही ड्रेस आप अपनी फिटिंग के हिसाब से इन फैब्रिक के जरिए 5000 रुपए में बनवा सकते हैं.
इस मार्केट के एक दुकानदार ने बताया कि समय-समय पर राखी और दीवाली जैसे त्यौहार के दिनों में यहां सेल भी लगती है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!