घर में बढ़ गए हैं कॉकरोच? ऐसे भगाएं
बारिश के मौसम में कई बार घर में कॉकरोच नजर आ जाते हैं.
किचन में कॉकरोच होने पर फूड हाइजीन प्रभावित होती है.
कुछ आसान तरीकों से किचन से कॉकरोच दूर भगा सकते हैं.
तेजपत्तों का चूरा बनाकर किचन में रखने से कॉकरोच भाग
जाएंगे.
आटे में बोरिक पाउडर मिलाकर गोली बनाएं घर के कोनों में रखें.
बेकिंग सोडा, चीनी से स्प्रे बनाकर छिड़कने से कॉकरोच नहीं आत
े.
किचन के दराजों में 4-5 लौंग डालने से कॉकरोच पास नहीं आएंगे.
केरोसिन तेल की स्मेल से भी कॉकरोच दूर भाग जाते हैं.
अंडे के छिलके किचन के कोनों में रखने से कॉकरोच रहेंगे
दूर.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें