बनारस की तरह होती है भव्‍य आरती, यूपी के इस शहर में भी

 यूपी के चित्रकूट में मंदाकिनी के रामघाट तट पर रोजाना भव्‍य आरती का आयोजन किया जाता है. 

इस आरती को काशी के पांच पंडित करवाते हैं. वहीं, इसमें काफी संख्‍या में लोग शामिल होते हैं.

भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में रामघाट पर भव्य आरती का आयोजन प्रतिदिन होता है. 

इस आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. यह आरती शाम 6:45 से शुरू होती है.

चित्रकूट के रामघाट पर होनी वाली आरती को काशी से बुलाए गए पंडितों द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. 

इस आरती में चित्रकूट के साधु संत भी शामिल होते हैं. इसकी गूंज रामघाट के साथ मंदाकिनी के तट तक रहती है.

रामघाट की आरती में शंख भी बजाया जाता है और इससे अगल माहौल बनता है. 

इस आरती में चित्रकूट के साथ कई राज्‍यों के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं.

चित्रकूट के रामघाट में रहीम की कुटिया के साथ तुलसी गुफा देखने के लिए मिलेगी.