टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन आयरिश कप्तान!

आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए सबसे बड़े सिरदर्द हैं पॉल स्टर्लिंग.

आयरलैंड के लिए टी20 फॉर्मेट में स्टर्लिंग ने बनाए हैं सर्वाधिक रन.

स्टर्लिंग ने IRE के लिए टी20 में खेले हैं सर्वाधिक 129 मुकाबले.

इस बीच पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से 128 पारियों में निकले हैं 3397 रन.

स्टर्लिंग ने IRE के लिए टी20 फॉर्मेट में लगाए हैं सर्वाधिक अर्द्धशतक.

पॉल स्टर्लिंग के नाम टी20 फॉर्मेट में एक शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज.

स्टर्लिंग का टी20 में 28.79 का औसत और 136.21 का है स्ट्राइक रेट.

स्टर्लिंग का टी20 में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 115 रन का है.

हालांकि, टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ खामोश रहा है स्टर्लिंग का बल्ला.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें