Thick Brush Stroke

बिहारी डिश दाल पीठा बनाएं, नहीं भूलेंगे स्वाद

Thick Brush Stroke

लिट्टी चोखा की तरह दाल पीठा भी फेमस बिहारी डिश है.

Thick Brush Stroke

चना दाल और चावल की मदद से दाल पीठा बनाया जाता है. 

Thick Brush Stroke

दाल पीठा ऑयल फ्री डिश है जो सेहत के लिए लाभकारी है.

Thick Brush Stroke

सबसे पहले दाल-चावल अलग-अलग बर्तनों में 3-4 घंटे भिगोएं.

Thick Brush Stroke

मिक्सर की मदद से चावल को दरदरा पीसें और नमक मिलाएं.

Thick Brush Stroke

चावल पेस्ट को कड़ाही पर पकाएं और फिर ठंडा कर आटे जैसा गूंथें.

Thick Brush Stroke

भिगोई चना दाल में हल्दी, नमक और अन्य मसाले डालकर मिलाएं.

Thick Brush Stroke

चावल आटे से पूरी बनाएं और दाल की स्टफिंग कर पीठा बनाएं. 

Thick Brush Stroke

स्टीम की मदद से दाल पीठा पकाकर गर्मागर्म सर्व करें. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें