नोएडा में मकान का बनाने से पहले कर लीजिए यह जरूरी काम, नहीं तो...

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा और नक्शे के विपरीत मकान बनाना अब भूमाफियाओं पर भारी पड़ेगा. 

नोएडा में सोसायटियों के फ्लैटों के बाहर खाली जमीनों पर अतिक्रमण करने पर अब कार्रवाई शुरू होने वाली है. 

नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए एक अलग सेल का गठन किया है, जिसकी नजर सिर्फ भूमाफियाओं और बिल्डरों पर ही रहेगी. 

यह सेल नियम के विरुद्ध मकान बनाने या जमीन कब्जा कर अवैध मकान बनाने वालों पर सख्त एक्शन लेगा. 

नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी की मानें तो यह सेल बिल्डरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों पर भी नजर रखेगी. 

नोएडा प्राधिकरण ने इसे इंफोर्समेंट सेल (Enforcement Cell) का नाम दिया है.

नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों की मानें तो इसके लिए 20 जूनियर इंजीनियरों को आउटसोर्स करने का काम भी शुरू हो गया है. 

ये सभी इंजीनियर पूरे नोएडा में नियमों और नक्शा के विरुद्ध बनाए जा रहे कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स और साइट का मुआयना कर कार्रवाई तेज करेंगे. 

नोएडा अथॉरिटी के बकाएदार 65 से ज्यादा बिल्डरों को करीब 10 हजार करोड़ रुपये जमा कराने हैं.

बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!