सरकारी नौकरी छोड़ शुरू की खेती, अब....

झुंझुनू के कारी गांव के किसान बलबीर धायल विद्युत विभाग में नौकरी करते थे. 

खेती में विशेष लगाव होने की वजह से उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी.

खेती करते हुए ऐसा जुनून चढ़ा कि उन्होंने अपने पूरे खेत में ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर दी. 

बलबीर धायल ने बताया कि वह अपने खेत में उगाई हुई किसी भी फसल को मंडी में नहीं बेचते हैं. 

किसान बलबीर मंडी के भाव से दुगुना भाव अपने घर पर ही प्राप्त कर लेते हैं. 

हल्दी कि अगर वह फसल उगाते हैं तो हल्दी पीसकर ही उसको किसान को देंगे. 

बलबीर ने नौकरी छोड़ने के बाद तेल निकालने की मशीन, अनाज की ग्रेडिंग इत्यादि मशीनों का सेटअप तैयार किया. 

साथ ही यह अपनी फार्म पर लगाई हुई मशीनों में मसाला तैयार करके बेचते हैं. 

यह साल के लगभग 10 लाख रुपए के आसपास अपनी आय कर लेते हैं.