अब महा-मच्छर से खत्म किया जाएगा मलेरिया!

आज तक आपको ये पता होगा कि मलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है.

लेकिन अब साइंटिस्ट्स ने एक ऐसा मच्छर बनाया है जो मलेरिया को खत्म कर देगा.

इस सुपर मॉस्क्यूटो को ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स ने बनाया है.

बिल गेट्स के मुताबिक़, इस मच्छर के कारण दुनिया से मलेरिया खत्म हो जाएगा.

एक अनुमान के मुताबिक़, हर साल दुनिया के लगभग 6 लाख लोग मलेरिया से मारे जाते हैं.

मलेरिया के मच्छरों का खात्मा करने के लिए कई दवाइयां हैं लेकिन ये कुछ ख़ास असर नहीं करती.

मादा मच्छर मलेरिया फैलाती हैं लेकिन सुपर मॉस्क्यूटो सारे मेल हैं.

इसके अंदर एक ख़ास जीन है जो मादा मच्छरों को मार डालते हैं. ऐसे में मलेरिया नहीं फ़ैल पाएगा.

जब मादा मच्छर रहेगी ही नहीं तो मलेरिया अपने आप खत्म हो जाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें