मिला मजदूरों का साथ तो इस बिहारी ने कर दिया चमत्कार

 दही तो आपने खाई ही होगी, लेकिन मटके में जमाए हुए दही के स्वाद का कोई जवाब ही नहीं. 

ऐसा ही मटका दही बनाते हैं बिहार के खगड़िया में रहने वाले चंद्रभूषण कुमार. 

उनके दही की खासियत है कि आप मटका को उल्टा भी कर दें तो उनकी जमाई दही गिरेगी नहीं. 

आज इससे अलग पहचान बनी हुई है. बिहार, दिल्ली सहित सिल्लीगुड़ी में खुब डिमांड है. 

लॉकडाउन के वक्त उन्होंने अपने गांव के प्रवासी मजदूरों के साथ मिलकर “गांव से” ब्रांड को शुरू किया. 

पिछले वर्ष मकर संक्रांति के वक्त मटका दही बनाना शुरू किया और लोगों के बीच लेकर गए.

लोगों को उनका बनाया “गांव से” दही बहुत पसंद आया. 

आज के वक्त लोग बड़े कंपनी के ब्रांडेड दही को छोड़ कर उनका मटका दही खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

उनकी दही 150 रु प्रति किलो के दर से बिकती है. उनकी सालाना सेल्स 10 लाख रु से ऊपर की है.