आपने खाएं क्या लिट्टी चोखा के साथ दाल फ्राई?

खाने-पीने के शौकीनों की तादाद बढ़ती जा रही है और हो भी क्यों ना शहर में हर तरह के जायके का स्वाद मिलता है. 

यूपी के गोरखपुर में खाने पीने की हर चीज मौजूद है. चाहे वह फास्टफूड हो या फिर साउथ इंडियन डिश. 

पिछले 30 सालों से मात्र एक ठेले के स्टॉल पर इंटरनेशनल लिट्टी चोखा के नाम से मनीष लिट्टी बेच रहे हैं. 

इनके लिट्टी चोखा का स्वाद लेते नजर आ जाते हैं. भीड़ इतनी की गाड़ी लाइन से लगानी पड़ती है.

इस दुकान पर देसी घी और देसी दाल के तड़के के साथ लिट्टी चोखा दिया जाता है. 

इनके दुकान पर हर तरह के लोग आते है. चाहे युवा हो चाहे बुजुर्ग या फिर जवान. 

लिट्टी को गोएठे की आग में आलू बैगन टमाटर सेक कर चोखा लगाते हैं. 

यहां सादा लिट्टी चोखा 20 का दो. और घी वाली लिट्टी 30 का दो मिलता है. 

साथ में अगर दाल भी लेनी है तो एक कटोरी दाल फ्राई की कीमत 20 रु है.