इस शहर में गिरा था सबसे बड़ा उल्कापिंड, डायनासोर को खत्म करने वाले क्रेटर से भी बड़ा है साइज

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को दुनिया का अबतक का सबसे बड़ा गड्ढा मिला है.

ये विक्टोरियन सीमा के करीब न्यू साउथ वेल्स के रिवरिना क्षेत्र में छिपा है.

रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों की मानें तो ये अबतक का सबसे बड़ा और गहरा गड्ढा है.

टेक्नोफिजिक्स जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, इसकी संरचना 520 किमी व्यास तक फैली हुई है.

यानी कि मैक्सिको के क्रेटर से तीन गुना ज्यादा फैली है.

बता दें कि मैक्सिको में गिरे उल्कापिंड ने ही डायनासोर का सफाया किया था.

हालांकि, गड्ढे का अभी तक ड्रिलिंग द्वारा परीक्षण नहीं किया गया है.

लेकिन माना जा रहा है कि यह बड़े पैमाने पर विलुप्त होने की घटना से जुड़ा हुआ है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, लगभग 45 करोड़ साल पहले ये गड्ढा किसी बड़े उल्कापिंड के गिरने से बना है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें