बुजुर्गों की मांग
क्या रेल किराए में छूट
मिलने का चांस है?
रेल किराए में छूट
बुजुर्गों को उम्मीद है कि सरकार बजट में उन्हें रेल किराए में छूट दे सकती हैं
रेलवे की इनकम बढ़ी
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2022 से लेकर दिसंबर 2022 के बीच रेलवे ने तगड़ी कमाई की है
क्यों बढ़ी उम्मीद
पिछले साल के मुकाबले इस साल रेलवे की इनकम 71% बढ़ने से छूट की उम्मीद बढ़ी
रेल मंत्री का वादा नहीं
अभी तक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किराए पर छूट देने का कोई वादा नहीं किया है
कब बंद हुई थी छूट
Covid-19 के बाद जब रेल की सुविधाएं बंद हुई थी तब किरायों में छूट खत्म हो गई
पुरुषों को छूट
60 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को किराए पर 40% का डिस्काउंट मिलता था
महिलाओं को छूट
वहीं 58 से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को टिकट पर 50% तक की छूट मिलती थी।