द्व‍ितीय विश्वयुद्ध में क्‍यों मारा गया सबसे लंबा सांप?

द्व‍ितीय विश्वयुद्ध की वजह से 6 साल तक दुनिया में तबाही मची रही. खून के प्‍यासे कई मुल्‍क एक दूसरे पर बमबारी करते नजर आए.

क्‍या आपको पता है द्वितीय विश्वयुद्ध में सबसे लंबा सांप भी मारा गया.

गिनीज बुक के मुताबिक,सबसे लंबा सांप किंग कोबरा प्रजात‍ि का था.

अप्रैल 1937 में मलेशिया से सबसे लंबे सांप को पकड़ा गया था.

सांप की लंबाई  18 फीट 8 इंच थी,लंदन जू में इसे रखा गया था.

लगा जू पर बमबारी हो सकती है तो इस सांप समेत कई जानवरों को मार दिया गया.

डर था कि बम जू पर आकर गिरे तो खतरनाक जानवर शहर में चले जाएंगे.

जहरीले जानवर लोगों की मौत का कारण बन सकते हैं इसल‍िए मार दिए गए.

सबसे लंबे और जहरीले सांप का रिकॉर्ड आज भी इसी के नाम है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें