यहां पर मिला करोड़ों साल पुराना ‘पिशाच जीव’, चेहरा किसी राक्षस से कम नहीं

पानी में कई ऐसे जीव रहते है, जिन्हें देखने के बाद इंसान हैरान हो जाता है.

ऐसा ही एक जीव ब्रिटेन में वेस्ट वेल्स नदी के किनारे मिला है.

ये जीव दिखने में किसी पिशाच से कम नहीं है.

क्योंकि, इसका काम भी पिशाचों की तरह केवल खून चूसना ही है.

इस जीव का नाम सी लैंप्री है, जिसकी अधिकतम लंबाई 40 इंच तक होती है.

भयानक दिखने वाले मुंह में चारों तरफ दांत होते हैं.

मुंह की ऐसी बनावट की वजह से यह शिकार का खून तुरंत खींच लेता है.

समंदर में इनकी मौजूदगी 34 करोड़ साल से है, लेकिन इनकी उम्र 20 साल तक होती है.

हालांकि, इस पिशाच को समुद्री मछली की श्रेणी में रखा गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें