OMG! पेड़ से पत्‍ते नहीं झड़ते हैं हरे-हरे नोट

महोगनी के पेड़ को बहुत कीमती पेड़ माना जाता है.

इसे पैसों वाला पेड़ भी कहा जाता है.

ब्राजील, कनाडा और अमेरिका में महोगनी पेड़ की पत्तियों, बीज और लकड़ी की बहुत मांग है.

महोगनी के बीज और पत्ती का इस्तेमाल शक्तिवर्धक दवा बनाने में होता है.

कैंसर, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, सर्दी और शुगर सहित कई बीमारियों के इलाज में इसको उपयोग किया जाता है.

इसकी पत्तियों का इस्तेमाल खेती-बाड़ी के लिए कीटनाशक तैयार करने में भी होता है.

महोगनी की पत्तियों के तेल का इस्तेमाल साबुन, पेंट और वार्निस उद्योग में किया जाता है.

इसके एक पेड़ से लगभग 40 घन फुट लकड़ी मिल जाती है.

वहीं इसकी एक घन फुट लकड़ी 1300 से 2500 रुपये में बिकती है.

वहीं इसके एक पौधे से लगभग 5 किलोग्राम बीज हासिल होते हैं जिसकी कीमत 1,000 रुपये है.

एक एकड़ खेत में महोगनी की खेती करने पर एक से डेढ़ लाख रुपये की लागत आएगी.