टैक्स घटाना जरूरी

इस साल बजट में अगर वित्तमंत्री इनकम टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देती हैं तो उनके हाथ में खर्च के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे

स्टैंडर्ड डिडक्शन

इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में नौकरी करने वाले लोगों को ₹50,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है जो अब बढ़ सकती है

80C लिमिट भी बढ़ेगी

अभी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में सालाना 1.5 लाख रुपए छूट है। इसे 2.5 लाख रुपए होने की उम्मीद की जा रही है

भारत में टैक्स ज्यादा

देश में सबसे कम टैक्स स्लैब 5% है. सबसे ज्यादा इनकम टैक्स वाले स्लैब में टैक्स- सेस और सरचार्ज मिलाकर 42.74% तक पहुंच जाता है

टैक्स रेट

42.74 फीसदी का टैक्स रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है। हॉन्गकॉन्ग में टैक्स का मैक्सिमम रेट 15% है

सिंगापुर में टैक्स

श्रीलंका में मैक्सिमम टैक्स स्लैब 18%, बांग्लादेश में 25% और सिंगापुर में 22% है

टैक्स कैलकुलेशन

अभी ₹10 लाख से ज्यादा इनकम 30% टैक्स स्लैब में है। टैक्स का मैक्सिमम रेट घटाकर 15% करना चाहिए 

टैक्सेबल इनकम 

सबसे ज्यादा टैक्स स्लैब को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करना चाहिए