30 साल से खिला रहे बनारसी
चाट
, परोस रहे लाजवाब स्वाद
रीवा में एक व्यक्ति है जो बनारसी चाट का ठेला संचालित करते हैं.
वाराणसी के प्रसिद्ध नाम से पहचाने जाने वाले सीताराम सोनी रीवा में आने से पहले 30 साल तक बनारस में थे.
उन्होंने बनारस के खाने के शौक को रीवा में लाकर यहां चाट का प्रचार किया है.
दुकान की शुरुवात में वे लोगों को दो रूपए में चाट खिलाते थे.
आज वे लोगों को 25 रुपए में चाट प्रदान कर रहे हैं.
यहां पर उपलब्ध चाट का टेस्ट बिल्कुल अनोखा और अलग होता है.
आलू टिक्की की चाट इस स्थान की खासियत है और यहां बेहद प्रसिद्ध है.
इस चाट में खास बात यह है कि सीताराम जी शुद्ध देसी घी का भी उपयोग करते हैं.
सीताराम के ठेके में किसी भी समय चाट का आनंद उठाते 50 लोगों की भीड़ आसानी से देखी जा सकती है.
हरियाली पर फैंसी साड़ियां की मांग, सज गया बाजार
हरियाली पर फैंसी साड़ियां की मांग, सज गया बाजार