यूपी में इस जगह तैयार किए जाएंगे स्ट्रॉबेरी के पौधे

यूपी के गाजियाबाद के कवि नगर में मॉडर्न फार्मिंग की शुरुआत हो गई है. 

इस पद्धति में सारा काम मशीनों के द्वारा किया जाता है . 

कवि नगर के जिला उद्यान में एक हाई टेक नर्सरी तैयार किया गया है. 

इस नर्सरी को हाईटेक नर्सरी या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी कहा जाता है. 

एक करोड़ चार लाख तक की लागत से इस नर्सरी को तैयार किया गया है.

इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि अब किसानो को स्वस्थ पौधा कम समय में मिलेगा.

इस हाई टेक नर्सरी में फैब्रिकेशन, सीडर जैसी अन्य कृषि उपकरण मौजूद है. 

इन मशीनों के मदद से अब किसानों को स्वस्थ पौधा कम समय में मिल पाएगा. 

इस मॉडर्न फार्मिंग से गाजियाबाद के किसानों को भी जोड़ा जाएगा.