किसान के बेटे ने किया कमाल, गरीबी को पछाड़ बना सैन्य अधिकारी 

नालंदा के बड़ी मिसिया गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार ने कमाल कर दिया है. 

उन्होंने सैन्य अधिकारी बनकर अपने घर और परिवार का मान बढ़ाया. 

साथ ही जिले को भी गर्व करने का पल दिया है.

सर्वेश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा उनके नानी घर करकायन से हुई थी. 

छठी की पढ़ाई के लिए उन्होंने बंगलुरु के मिलिट्री स्कूल के एंट्रेस एग्जाम दिया. 

अपनी मेहनत के बल पर वे पास कर गए और उनका दाखिला बंगलुरु के मिलिट्री स्कूल में हो गया. 

जिसके बाद उन्होंने 12वीं पास करने के बाद जब पहली बार एनडीए की परीक्षा दी तो उसमें पास कर गए.

इसके बाद उन्होंने 3 वर्ष पुणे में एनडीए का प्रशिक्षण लिया.

सर्वेश की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.