यहां तैयार होती है 'बिना पानी' वाली मछलियां

बांका जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूर मनिया गांव स्थित है. 

मनिया गांव चांदी की मछली के लिए प्रसिद्ध है.

यहां हर घर में चांदी की मछलियां तैयार की जाती हैं. 

आपको दो हजार से लेकर एक लाख रुपये से अधिक तक की मछलियां मिल जाएंगी. 

45 वर्षीय दिव्यांग पप्पू ने बताया कि वह पिछले 17 सालों से मछली तैयार कर परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं. 

इस गांव के लोगों ने चांदी की मछली की निर्माण कला में पीढ़ियों से महारथ हासिल कर रखी है. 

यही कारण है कि देशभर में यहां की मछलियों की खूब डिमांड रहती है.

उद्योग केंद्र बांका की ओर से यहां के कारीगरों को क्लस्टर बनाकर कारोबार के लिए मदद मिल रही है. 

तैयार मछलियों की सफाई के लिए लोग अब मशीन का इस्तेमाल करने लगे हैं.