जरूर चेक कीजिए   क्या पता खुल ही जाए किस्मत

UDGAM

इस पोर्टल को आरबीआई ने लॉन्च किया है.

Dot

यहां से लोग बैंकों में रखे अन्क्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगा सकेंगे.

10 साल से निष्क्रिय बैंक अकाउंट में पड़े पैसे को अन्क्लेम्ड माना जाता है.

यही बात RD और FD खातों पर भी लागू होती है.

ग्राहक के कौन से खाते में अन्क्लेम्ड डिपॉजिट है यहां से पता लग जाएगा.

ग्राहक को अलग-अलग बैंकों में नहीं जाना होगा.

35,000 करोड़ रुपये अन्क्लेम्ड डिपॉजिट के रूप में पड़े हैं.

इस पैसे को शिक्षा और जागरुकता फंड में भेजा जाता है.

आप udgam.rbi.org.in/unclaimed deposits पर जाकर अपना फंड चेक कर सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें