ब्रिटेन का पहला गर्भ ट्रांसप्लांट सक्सेसफुल, 17 घंटे चला था ऑपरेशन

हर महिला के लिए मां बनना एक सुखद एहसास होता है.

कई वजहों से कुछ महिलाएं इस सुखद एहसास से वंचित भी रह जाती हैं.

लेकिन, मेडिकल साइंस ने महिलाओं की अब इस परेशानी को बहुत हद तक आसान कर दिया है.

दरअसल, ब्रिटेन के डॉक्टरों ने पहले गर्भ ट्रांसप्लांट में सफलता हासिल की है.

इसके लिए डॉक्टरों ने एक महिला का गर्भ दूसरी महिला में ट्रांसप्लांट किया है.

क्योंकि, दूसरी महिला बिना गर्भ के पैदा हुई थी.

डॉक्टरों के मुताबिक, इस सर्जरी में करीब 17 घंटे का समय लगा है.

इस ऑपरेशन के लिए दो टीमें और 8 सर्जन शामिल थे.

डॉक्टरों की मानें तो ब्रिटेन का ये पहला सफल गर्भ ट्रांसप्लांट है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें