भारत के पहले IPS, ऑक्सफोर्ड से की पढ़ाई
भारत के पहले IPS अधिकारी सीवी नरसिम्हन थे.
पूरा नाम चक्रवर्ती विजयराघव नरसिम्हन था.
सीवी नरसिम्हन ने 1948 में स्वतंत्र भारत का पहला IPS बैच टॉप किया.
नरसिम्हन 21 मई 1915 को तमिलनाडु के मद्रास में जन्में.
आईपीएस सीवी नरसिम्हन तिरुचि के सेंट जोसेफ स्कूल से पढ़े.
स्कूल के बाद विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े.
सीवी नरसिम्हन इंडियन सिविल सर्विस में साल 1937 में शामिल हुए.
1946 में ब्रिटिश साम्राज्य ने उन्हें ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया.
1968 में महाभारत का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें