पैसों के लिए तोड़ा पत्थर, अब UPSC में लहराया परचम

यह कहानी है राजस्थान के दौसा से 13 किलोमीटर दूर बापी गांव में स्थित एक गरीब परिवार के लड़के की. 

लड़के का नाम है राम भजन कुम्हार. जिन्होंने UPSC के एक्जाम क्रैक किया है. 

लगातार प्रयास करने के बाद भी असफल रहने पर हार नहीं मानी. 

वह आठवेंअटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की.

राम भजन ने 2022 यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में 667 वी रैंक हासिल की.

पढ़ाई के साथ-साथ पत्थर तोड़ने का सिलसिला कई सालों तक चलता रहा. 

हर रोज 25 टोकरी पत्थर तोड़ने का ₹10 मिलता था. 

लेकिन मजबूरी ऐसी थी कि पत्थर तोड़ने पड़े थे.

इसी मजबूरी को देखते हुए पत्थर भी कई दिनों तक तोड़े थे.