प्याज का दाम सुन आंखों में आ जाएगा पानी!
देशभर में बीते दिनों टमाटर के दामों में आए उछाल के बाद अब प्याज ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं.
खंडवा की सब्जी मंडियों में एक सप्ताह के भीतर प्याज के दामों में भारी उछाल देखने को मिला.
10 रुपए किलो मिलने वाली प्याज सीधे 30 रुपये किलो तक पहुंच गई है.
मंडी व्यापारियों का अनुमान है कि आगामी दिनों में प्याज 60 रुपये किलो से ऊपर बिकेगी.
वहीं टमाटर तथा अन्य हरी सब्जियों के दामों में कमी दर्ज की गई है.
सब्जी व्यापारी किशोर आहूजा ने बताया कि प्याज की आवक कम होने से दाम बढ़ गए हैं.
किचन में हरी सब्जी के साथ प्याज जोड़ीदार की तरह रहती है.
दो महीने से टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे.
अब प्याज के एकाएक बढ़े दामों से रसोई का बजट फिर गड़बड़ाने लगा.
जंगलों के बीच लें खुबसूरत झरने का नजारा