Credit: AFP
भारत के लिए टेस्ट में पहली ट्रिपल सेंचुरी किसने जड़ी?
virendersehwag/Insta
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने पहले भारतीय थे वीरेंद्र सहवाग.
virendersehwag/Insta
2004 तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं बना पाया था.
virendersehwag/Insta
सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था.
virendersehwag/Insta
सहवाग ने यह शतक मुल्तान में जड़ा था, जिसके बाद उन्हें 'मुल्तान का सुल्तान' कहा गया.
virendersehwag/Insta
सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ कर नया इतिहास रच दिया था.
virendersehwag/Insta
वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की ओपनिंग जोड़ी उतरी थी.
virendersehwag/Insta
सहवाग इस मैच में शुरू से ही आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे.
virendersehwag/Insta
सहवाग ने 364 गेंदों में 38 चौके और 6 छक्कों की मदद से तिहरा शतक जड़ा.
virendersehwag/Insta
सहवाग ने 375 गेंदों में 39 चौके और 6 छक्कों की मदद से 309 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें