Chat Box

चंद्रयान-3: चांद पर  भारत का निशान छोड़ रहा प्रज्ञान? फेक है फोटो

Chat Box

चंद्रयान-3 ने चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है. इससे भारत का नाम दुनियाभर में रौशन हो गया है. 

Photo: ISRO & Insta

Chat Box

चंद्रयान-3 की सफलता ऐतिहासिक है. इससे वैज्ञानिकों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

Photo: ISRO & Insta

Chat Box

लैंडिंग के बाद रोवर प्रज्ञान भी बाहर आ गया है. वह चांद पर अपनी यात्रा शुरू करेगा.

Photo: ISRO & Insta

Chat Box

हालांकि, इसको लेकर अब कई फेक न्यूज भी वायरल हो रहे हैं. एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

Photo: ISRO & Insta

Chat Box

इसके साथ दावा किया जा रहा है कि रोवर चांद की सतह पर अशोक स्तंभ और इसरो के निशान छोड़ेगा.

Photo: ISRO & Insta

Chat Box

कई मीडिया रिपोर्ट में भी ऐसे दावे किए जा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये दावा और फोटो फर्जी है. 

Photo: ISRO & Insta

Chat Box

इसको फोटोशॉप से तैयार किया गया है.इसे तैयार किया है लखनऊ के कृषांशु गर्ग ने. 

Chat Box

लोकल 18 से बातचीत में कृषांशु गर्ग ने बताया कि उन्होंने ही इस फोटो को एडिटिंग सॉफ्टवेयर से बनाया है. 

Chat Box

इसको इसरो की ओर से ऑफिशियली नहीं जारी किया गया है. इस वजह से इसको लेकर किए जा रहे झूठे हैं.