दिल्ली में यहां खाइऐ जायकेदार अचारी बिरयानी

पुरानी दिल्ली के दरिया गंज चौक की चहल-पहल गलियों में ‘तौफीक बिरयानी’बहुत प्रसिध्द है.

यह आउटलेट अपनी उम्दा बिरयानी के लिए जाना जाता है.

यहां की बिरयानी ने अनगिनत खाने के शौकीनों के दिलों पर कब्जा किया है.

इनकी इस बिरयानी को काजू, बादाम और कई अन्य सूखे मेवों के साथ तैयार किया जाता है.

सबसे ज्यादा लोग यहां अचारी बिरयानी खाने आते हैं.

इस स्वादिष्ट बिरयानी का राज घर में तैयार किए हुए इनके अपने मसाले भी हैं.

यहां मिलने वाली दही की चटनी इन बिरयानी का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ा देती है.

अगर मटन बिरयानी की कीमत की बात करें तो 200 रुपए की क्वार्टर, 350 रुपए की हाफ और 600 रुपए की फुल है.

वहीं चिकन बिरयानी की कीमत 80 रुपए की क्वार्टर, 140 रुपए की हाफ और 270 रुपए की फुल है.