काली, चिपचिपी कड़ाही को ऐसे चमकाएं

काली, चिपचिपी कड़ाही साफ करना काफी मुश्किल काम है. 

कई बार बहुत कोशिशों के बाद भी कड़ाही क्लीन नहीं हो पाती है. 

कुछ आसान टिप्स कड़ाही की नई जैसी चमक लौटा सकते हैं.

कड़ाही में पानी डालें और डिटर्जेंट, नींबू रस, नमक डालकर गर्म करें.

पानी उबलने के बाद स्क्रब से क्लीन करें, कड़ाही चमक जाएगी. 

गर्म पानी में बेकिंग पाउडर डालें और चिपचिपी कड़ाही साफ करें. 

कड़ाही क्लीन करने के लिए कास्टिक सोडा का यूज करें. 

बेकिंग सोडा, डिटर्जेट से काली गंदी कड़ाही आसानी से साफ होगी.

सफेद सिरका, नींबू रस से मिनटों में चमक जाएगी कड़ाही.