सावन का अंतिम सोमवार: पूजा में इन बातों का रखें ख्याल

सनातन धर्म के ज्योतिष शास्त्र में सावन के महीने का बहुत महत्व बताया है.

उत्तराखंड के आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि इस साल सावन महीने का अंतिम सोमवार 28 अगस्त 2023 को पड़ रहा है.

इस दिन सावन का आखरी प्रदोष व्रत भी पड़ने से सोमवार के व्रत का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो कर मन चाहा फल प्रदान करते हैं.

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद सुबह 7:30 बजे शिवलिंग पर जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करें.

इसके बाद सूर्यास्त के समय प्रदोष काल में भगवान शिव विधि-विधान से पूजा पाठ करें.

इस मंत्र का जाप भी करें. यस्यांके च विभाति भूधरसुता देवापगा मस्तकेभाले बालविधुर्गले च गरलं यस्योरसि व्यालराट्।

सोऽयं भूतिविभूषणः सुरवरः सर्वाधिपः सर्वदाशर्वः सर्वगतः शिवः शशिनिभः श्री शंकरः पातु माम्‌॥

साथ ही शिव चालीसा का पाठ करने वाले भक्तों पर भगवान भोलेनाथ विशेष कृपा बनाए रखते हैं

वहीं, कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती है.