नेप्च्यून में मिला एक बड़ा डार्क स्पॉट, आकार में ग्रैंड कैनियन घाटी से कई गुना ज्यादा

जब बड़े धब्बे वाले ग्रह की बात आती है तो बृहस्पति का नाम सबसे पहले आता है.

लेकिन, नए अध्ययन ने सौरमंडल में एक और बड़े धब्बे की खोज की है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये धब्बा नेप्च्यून ग्रह पर देखा गया है.

ये 6,200 मील यानी 10,000 किमी व्यास वाला काला धब्बा है.

वैज्ञानिकों की मानें तो इसका आकार ग्रैंड कैनियन घाटी से 20 गुना बड़ा है.

ये काला धब्बा बृहस्पति के ग्रेट रेड स्पॉट की तरह एंटीसाइक्लोनिक भंवर है.

लेकिन, ये कैसे और क्यों बना है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये धब्बा कुछ सालों का ही मेहमान है.

बता दें कि इस धब्बे को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी  ने VLT (वेरी लार्ज टेलिस्कोप) से देखा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें