इंदौर में घर खरीदने का सपना होगा पूरा

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में अब निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों के घरों का सपना पूरा होगा. 

इंदौर विकास प्राधिकरण एक खास आवास योजना लेकर आया है. 

इस योजना के तहत विजय नगर के नजदीक करीब 1000 से ज्यादा फ्लैट उपलब्ध हैं. 

प्रदेश की व्यवसायिक और औद्योगिक राजधानी होने के चलते बड़ी संख्या में इंदौर में देश प्रदेश के लोग आते हैं.

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ये काम आवास मेले के जरिए पूरा करेगा.

यह आवासीय काम्पलेक्स विजय नगर चौराहे से 8 मिनट की दूरी पर और सुखलिया चौराहे से 5 मिनिट दूर है.

वहीं ए.बी. रोड से 5 मिनट, देवास नाके चौराहे से 2 मिनट की दूरी पर स्थित है.

जन-जन द्वारा लगातार मांग के चलते इनको विक्रय करने का निर्णय लिया गया है. 

आवास मेले में सभी कमजोर निम्न आय वर्गीय, मध्यमवर्गीय परिवारों को आवास उपलब्ध हो सकेंगे.