इस शिवलिंग पर औरंगजेब ने चलाई थी तलवार, आज भी है निशान

यूपी के बलिया जिले में एक ऐसा शिवलिंग है जिससे लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है. 

जनपद बलिया के असेगा में स्थित शोकहरण नाथ मंदिर का इतिहास काफी प्रसिद्ध है. 

पुजारी महंथ परमात्मा नन्द गिरि ने बताया कि इस क्षेत्र में सुरथ नाम के एक राजा हुआ करतें थे. 

जो अपने पुत्र के कर्मों से दुखी थे, जिसके समाधान को लेकर राजा सुरथ मेघा ऋषि के पास गए. 

मेघा ऋषि ने भगवान शिव की तपस्या करने का उपाय बताया. राजा सुरथ ने वर्षों तक भगवान शिव की तपस्या की.

उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने लिंग के रूप में राजा सुरथ को दर्शन दिए. 

प्राचीन काल में औरंगजेब ने मंदिर के अस्तित्व को खत्म करने का प्रयास किया. 

उसी के दौरान औरंगजेब ने तलवार से इसी शिवलिंग पर वार किया. 

जिससे शिवलिंग से खून की धार निकली वहीं आज भी शिवलिंग पर तलवार का निशान बना हुआ हैं.