लखनऊ में कम बचत में यहां मिल रही राखियां

रक्षाबंधन पर अगर आपने अभी तक राखियां नहीं खरीदी है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

लखनऊ के उन बाजारों के बारे में जहां पर राखियां सजी हुई है और इन बाजारों में हर कीमत की राखी उपलब्ध हैं. 

इन बाजारों में इस बार खास तरह की राखियां पहली बार मार्केट में उतारी गई हैं.जो लोगों को काफी आकर्षित भी कर रही हैं. 

ऐसे में आप कहीं दूर न जाकर अपने घर के पास के बाजार से ही राखी खरीद सकते हैं.

अगर आपको कम बजट में अच्छी राखियां खरीदनी है तो लखनऊ के यहियागंज, अमीनाबाद, नक्खास और चौक से खरीदें.

यहां पर कम बजट में अच्छी स्टाइलिश और डिजाइनिंग राखियां मिल जाएंगी. 

यहां पर 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं.

अगर आपको अपने भाई की कलाई पर सोना, चांदी और डायमंड की राखियां बांधनी हैं.

 तो लखनऊ शहर के चौक के सबसे बड़े सर्राफा बाजार जरूर जाएं.