लखनऊ का मशहूर गड़बड़झाला बाजार, लोगों की लगती है भीड़

लखनऊ में वैसे तो कई बाजार हैं और हर बाजार की अपनी अलग खासियत है.

वही लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित गड़बड़झाला बाजार, जो महिलाओं के लिए एक खजाना है.

जहां वो अपनी पसंद के रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें खरीद सकती हैं.

दुकानदार मदन लाल ने बताया कि गड़बड़ झाला बाजार, जो लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध बाजार माना जाता है.

यह बाजार बहुत पुराना है और इसका नाम गड़बड़झाला है.

यहां के दुकानदार अपने सामान को चादर पर बिछा कर जमीन पर बेचते थे.

इस तरीके से बिकने वाला सामान अच्छा और खराब दोनों होता था.

इसलिए इस बाजार को गड़बड़झाला कहा जाता है.

यहां पर सामानों की कीमत 30 रुपये से शुरू होने लगती है.