OMG! बिना सीमेंट और ईंट का घर!

इन दिनों राजस्थान के डूंगरपुर का एक घर चर्चा में है. 

इस घर में सीमेंट और ईंट का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है. 

वहीं, इसमें गर्मी के दिनों में भी एसी और पंखे की जरूरत नहीं होती है.

इस घर में कंक्रीट और सीमेंट की जगह नहीं है बल्कि यह एनवायरनमेंट फ्रेंडली है. 

ऐसा घर पहले शायद ही कभी देखा होगा, जहां हर चीज को रिसाइकिल कर पुन: उपयोग में लिया गया है.

डूंगरपुर शहर में रहने वाले सिविल इंजीनियर आशीष पंडा और उनकी पत्नी मधुलिका ने ये खास घर बनाया है. 

इसके अलावा इस घर की छत, छज्जे, सीढ़ियों के निर्माण आदि के लिए पट्टियों का इस्तेमाल किया है. 

इस पूरे घर में कही भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

राजस्थान में जितने भी पुराने महल, हवेलियां और घर बने हुए सभी में पत्थर, चूने या फिर मिट्टी का उपयोग किया हुआ है.