ये इमारत हिंदू-मुस्लिम को कर देता है एक!

बिहार के सीवान जिला स्थित एक ऐसे इमारत हैं, जिसका इतिहास 2200 साल पुराना है.

यह इमारत सीवान के अमरपुर में सरयू नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है. 

ये प्राचीन इमारत मौर्य, कुषाण और गुप्तकालीन युग के कई रहस्यों और कहानियों को अपने अंदर समेटे हुए है. 

इस इमारत की ईंट मौर्य, कुषाण और गुप्तकालीन के समय की है. 

इसके अंदर बनी सुंदर कलाकृति अपने विरासत पर आज भी इतरा रही है.

जिसमें कमल के फूल, चक्र, देवी-देवताओं के तख्त हैं. 

इस कारण इसे बहुत से लोग मंदिर मानते हैं. यहां अब भी कुलकुला माता की पूजा की जाती है. 

लेकिन सबसे खास बात यह है कि यहां साल में एक दिन मुस्लिम समुदाय के लोग भी पूजा करने आते हैं.

इसमें लगी ईंट को मौर्य, कुषाण और गुप्तकाल के होने की बात बता रहे थे.