धराया यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर, 20 हजार का लिया था रिश्वत

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में एंटी करप्शन टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.

धारा हटाने के लिए सबइंस्पेक्टर द्वारा मुजरिम से ₹20000 की रिश्वत मांगी गई.

सब इंस्पेक्टर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक थाना गांधी पार्क क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर काफी लंबे समय से अलीगढ़ में तैनात हैं.

सब इंस्पेक्टर की शिकायत लगातार एंटी करप्शन टीम को मिल रही थी.

टीम ने सब इंस्पेक्टर की गतिविधियों पर फोकस किया.

पीड़ित द्वारा विवेचना के नाम पर धाराएं कम करने के लिए सब इंस्पेक्टर को ₹20000 नगद दिए गए.

उन्हें सीरियल नंबर को ध्यान में रखते हुए वही नोट एंटी करप्शन टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर के फ्लैट से बरामद किया गया.

वहीं सब इंस्पेक्टर से एंटी करप्शन की पूछताछ लगातार जारी है.